तीन महीने में अमित शाह का तीसरा राजस्थान दौरा, जयपुर पहुंचते ही किया ये काम

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। यह पिछले तीन महीनों में उनका तीसरा दौरा है। शाह 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर पहुंचे, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग होगी। शाह यहां 9 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर स्कूल स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपये और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के 364 करोड़ रुपये की राशि का हस्तान्तरण भी करेंगे।
अमित शाह ने हाल ही में जोधपुर का किया था दौरा
अमित शाह ने इससे पहले 21 सितंबर को जोधपुर का दौरा किया था। वहां उन्होंने रामराज नगर, चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। यह दौरा महज 22 दिन पहले हुआ था, जिसके बाद अब वे एक बार फिर प्रदेश की राजधानी जयपुर आ रहे हैं।
जुलाई में अपने पिछले दौरे में सहकार सम्मेलन किया उद्घाटन
इससे पहले शाह ने 17 जुलाई को जयपुर में आयोजित सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था। वहीं, इसी साल 6 अप्रैल को वे कोटपूतली के पावटा में एक आमसभा को संबोधित कर चुके हैं।
राजनीतिक रूप से अहम माने जा रहे शाह के दौरे
अमित शाह के लगातार दौरे को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह सक्रियता पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक तैयारियों से जुड़ी बताई जा रही है। इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार रात को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे और तैयारियों का जायजा लिया।