KBC 17 में जूनियर कंटेस्टेंट के सामने ‘नर्वस’ हो गए अमिताभ बच्‍चन, कोलकाता के पूरव ने बिग बी को कहा ‘भूत’

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हालिया एपिसोड में होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन खुद ‘नर्वस’ हो गए। जी हां, सोमवार, 6 अक्‍टूबर 2025 के एपिसोड में बिग बी के सामने हॉटसीट पर मौका था एक जूनियर स्‍पेशल का। कोलकाता के पूरव भट्टाचार्य और अजमेर की दिविशा वैष्‍णव सामने थे। उनकी चिकनी चुपड़ी बातों को सुनकर अमिताभ बच्‍चन की भी बोलती बंद हो गई। इस बच्‍चे ने जहां बिग बी को ‘भूत’ कह दिया, वहीं एक मौका ऐसा भी आया, जब होस्‍ट ने यहां तक कह दिया कि आप बोलते रहोगे या हम आगे खेले?

क्‍व‍िज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के इस जूनियर स्पेशल एपिसोड में पूरव ने अपनी पहली लाइफलाइन 5000 रुपये के सवाल पर इस्‍तेमाल की। सवाल था-

अमिताभ ने पूछा- भूत देखा है? पूरव बोले- हां, आपको देखा है

गेम में आगे बढ़ने से पहले पूरव ने अमिताभ बच्‍चन को ‘भूत अंकल’ कहा। इस पर बिग बी ने उनसे कहा, ‘मैंने भूतनाथ फिल्‍म में किरदार निभाया था। पर मैं असल में कोई भूत नहीं हूं।’ इस पर हाजिर जवाब पूरव ने कहा, ‘नहीं, आप हैं।’ अमिताभ बच्‍चन ने पूरव से पूछा कि क्‍या आपने कभी भूत देखा है, तो इस बच्‍चे ने झट से कहा, ‘हां, आपको देखा है।’

अमिताभ बच्‍चन इसी महीने 11 अक्‍टूबर को अपना जन्‍मदिन मनाने वाले हैं। लिहाजा, एपिसोड में आए सभी बच्‍चों ने मिलकर महानायक के लिए खास परफॉर्मेंस भी दी।
खैर, खेल आगे बढ़ता गया और पूरव भट्टाचार्य ने ‘सुपर संदूक’ राउंड में 70,000 पॉइंट्स अपने नाम किए। उन्‍होंने इससे अपने लाइफलाइन ‘ऑडियंस पोल’ को फिर से जीवित किया। फिर उन्‍होंने 7,50,000 रुपये के सवाल में इसका इस्‍तेमाल भी किया। सवाल था-

इनमें से हाथी का कौन सा दांत उसके टस्‍क में बदल जाते हैं?
ऑप्‍शंस मिले, A) मोलर्स, B) प्रीमोलर्स, C) केनाइन्‍स, D) इनसाइजर्स

ऑडियंस पोल के नतीजों पर भरोसा करते हुए पूरव ने (C) केनाइन्‍स, पर ताला लगाया। लेकिन यह गलत जवाब निकला। इस प्रश्‍न का सही उत्तर (D) इनसाइजर्स है। इस तरह पूरव को हॉटसीट छोड़ना पड़ा। वह शो से 5 लाख रुपये जीतकर घर गए।

इसके बाद शो में बारी आई दूसरी जूनियर कंटेस्‍टेंट की। अजमेर की दिविशा वैष्‍णव अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉटसीट पर आईं। समय की कमी के कारण वह रोलओवर कंटेस्‍टेंट भी बनीं। लेकिन इससे पहले उनकी और बिग बी की बातचीत से पूरा स्‍टूडियो ठहाके से गूंजने लगा। दिविशा वैष्‍णव ने बताया कि वह शतरंज की चैंपियन हैं। यह भी कहा कि उन्‍होंने शतरंज खेलना कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सीखा था। उनकी मां ने बताया कि दिविशा अपनी बड़ी बहन के साथ शतरंज खेलती हैं।

बिग बी बोले- आप बोलती रहोगी या आगे खेले?

बातूनी दिविशा की बातों को सुनकर बिग बी से रहा नहीं गया। उन्‍होंने भी मस्‍तीभरे अंदाज में कहा, ‘आप बोलते रहोगी या हम आगे खेले?’ इस पर दिविशा ने कहा, ‘मेरे पेट में कोई बात नहीं रहती, मुझे पचाने के लिए कुछ चाहिए, आप खेलिए, मुझे बहुत सारी बातें करनी हैं।’

समय समाप्‍त‍ि से पहले दिविशा 3 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच चुकी हैं और अब रोलओवर कंटेस्‍टेंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button