‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखने को मिलेगा धमाकेदार ट्विस्ट

मुंबई

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज के अपकमिंग एपिसोड में प्रशांत हवा में बंदूक से फायर करते दिखाई देता है। वह सबसे कहता है कि अभिमन्यु को फोन करो मैं उसे खत्म करना चाहता हूं। अक्षरा उससे अबीर को छोड़ने के लिए कहती नजर आती है। मनीष उससे कहता है कि उसकी जो भी समस्या है वो सुनकर उसका समाधान कर देंगे। मनीष भी उसे अबीर को छोड़ने के लिए कहता दिखाई देता है।

एक साथ दिखा गोयनका-बिरल परिवार
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखाने को मिलने वाला है कि वहां बाकी लोग भी आ जाते हैं और महिमा अबीर को छोड़ने के लिए उसे कहती है। प्रशांत उनसे कहते नजर आता है कि वे अभिमन्यु को बुलाएं नहीं तो अभिमन्यु अपना बेटा खो देगा। आरोही, अभिमन्यु को फोन करेगी और प्रशांत को बताती है कि अभिमन्यु अस्पताल में नहीं है। उसी समय अक्षरा पास की ट्रॉली पर सैनिटाइजर देखती है और उसे प्रशांत की आंखों में डाल देती है, जिसे उन्हें बचाने का मौका मिल सके।

अभिमन्यु-अक्षरा की जिंदगी में मचा बवाल
हर कोई अलग-अलग दिशा में भागता है। मनीष, अक्षरा को अपने साथ खींचता है और आरोही, अबीर को अपने साथ ले जाती है। प्रशांत ने अस्पताल का दरवाजा बंद कर देता है। इस बीच अक्षरा एक बार फिर अबीर की चिंता में बाहर चली जाती है। बाद में अबीर अकेले गलियारे में घूमता है और उसे प्रशांत देख लेगा। दूसरी ओर एक ऋषि अभिमन्यु के पास पैसे मांगने आता है और जब अभिमन्यु उसे पैसे देता है और उसे वापस जाने के लिए कहता है क्योंकि उसकी दुनिया संकट में है।

अबीर को बचाने में लगा परिवार
दूसरी ओर प्रशांत एक बार फिर अबीर को पकड़ लेता है, लेकिन अक्षरा पीछे से आती है और उसे ट्रे से मारती है और प्रशांत उसका हाथ पकड़ लेता है और अक्षरा अबीर को भागने के लिए कहती है। बाद में अक्षरा एक बार फिर प्रशांत को मारती है और अबीर की तलाश में लग जाती है। इस बीच आनंद, मनीष, डॉ. रोहन, आरोही और महिमा ये सब सोचकर चिंता करने लगते हैं। इस बीच प्रशांत अबीर को खोजता है और उसे बाहर आने के लिए कहता है पर अबीर छिप जाता है।

महिमा का हुआ बुरा हाल
रोहन सीसीटीवी फुटेज देखाता है और सभी को प्रशांत और अबीर कहां पर इसकी डिटेल्स देता है। दूसरी ओर पुलिस वहां आ जाती है और किसी को भी अंदर जाने के लिए माना कर देते हैं। प्रशांत एक बार फिर अबीर को पकड़ लेता है, लेकिन महिमा वहां आती है और उसे बचा लेती है। उसे भागने के लिए कहती है लेकिन प्रशांत उसे बंदूक की उस पर तान देता है। अक्षरा, महिमा को बचाने के लिए प्रशांत की ओर दौड़ती है और उससे कहती है कि वह जाकर पुलिस के लिए पीछे वाला दरवाजा खोल दे।
 
अभिमन्यु ने बचाई अबीर की जान
रोहन, अभिमन्यु को फोन करता रहता पर जब वह फोन नहीं उठाता है तो वह उसे मैसेज भेजता है। थोड़ी देर बाद अभिमन्यु का फोन नेटवर्क वापस आता है और वह इतने सारे मिस्ड कॉल और मैसेज देखकर हैरान हो जाता है। वह रोहन का मैसेज पढ़कर चौंक जाता है और अस्पताल की ओर भागता है। अक्षरा, अबीर को एक बेंच के पीछे छिपा हुआ देखती है और उसके पास पहुंचने ही वाली होती है कि तभी प्रशांत दूसरी तरफ से आता है और अबीर को फिर से पकड़ लेता है।

अक्षरा का वार
अक्षरा उससे आभीर को अकेला छोड़ने के लिए विनती करती है, लेकिन वह उससे कहता है कि उसके मरने के बाद वह उसे छोड़ देगा। जैसे ही वह अबीर को दूर ले जाता है अक्षरा एक बार फिर पीछे से आती है और प्रशांत को अपनी पूरी ताकत से धक्का देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button