एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने चलाया गया सघन प्रचार-प्रसार अभियान

बिलासपुर। जिले में एचआईवी/एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कलादल दल ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और संवाद के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी, साथ ही प्रचार रथ के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर ऑडियो संदेशों के जरिए आम जनता को जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज में एचआईवी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को निरूशुल्क जांच एवं उपचार सेवाओं की जानकारी देना है। जिला एड्स नियंत्रणअधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में इसी प्रकार के प्रचार रथ और कलादल कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश पहुंचाया जा रहा है ताकि “जीरो एचआईवी संक्रमण” का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।जिला समन्वयक माजिद अली ने बताया कि इस अभियान के तहत युवाओं और आमजन को सुरक्षित व्यवहार,नियमित जांच कराने और उपचार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर ऐसी गतिविधियों के माध्यम से समाज को एचआईवी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले के सभी ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। और आम लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक रहने की अपील की।