रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान सुनील महानद के रूप में हुई है, जो सेंट्रल जेल की बाड़ी गोल स्थित बैरक नंबर 5 में बंद था। मिली जानकारी के अनुसार, सुनील महानद ने मंगलवार शाम करीब 6 बजे बैरक के भीतर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदी को तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस और उच्च अधिकारियों को दी गई।वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी देर रात दी गई, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील को जेल में लगातार प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।बताया जा रहा है कि सुनील महानद पॉक्सो एक्ट के एक मामले में विचाराधीन कैदी था और उसका मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।




