अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने 6 महीने में पैसा किया डबल, 3 साल में 17 गुना रिटर्न!

मुंबई

उद्योगपति अनिल अंबानी की लगभग सभी कंपनियां नुकसान में हैं, कुछ कंपनी तो दिवालिया हो गईं. इस बीच पिछले 6 महीनों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. केवल 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमत दोगुनी हो गई है.

  वहीं पिछले तीन साल में रिलायंस पावर के शेयर 1 रुपये से बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गए. रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर में गुरुवार को कारोबार के बाद सपाट बंद हुआ. शेयर 19.20 रुपये पर ओपन हुआ और ट्रेडिंग दौरान 20.15 रुपये तक गया, आखिर में 19.15 रुपये पर बंद हुआ. शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से गुरुवार को शेयर मामूली 0.26 फीसदी गिरकर बंद हुए.

बता दें, रिलायंस पावर के शेयर अपने 52 वीक हाई के बेहद करीब है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 22.05 रुपये है. जबकि शेयर का 52 वीक लो 9.05 रुपये है.

रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर 27 मार्च 2020 को 1.12 रुपये पर था. जो अब बढ़कर 20 रुपये तक पहुंच गया है. रिलायंस पावर के शेयरों में साढ़े तीन साल में करीब 1650 फीसदी का उछाल आया है. यही नहीं, कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में शानदार 115 फीसदी का उछाल आया है. इस दौरान रिलायंस पावर के शेयर 9.15 रुपये से बढ़कर 20 तक पहुंच गया.

रिलायंस पावर और इंफ्रा में 1043 करोड़ का निवेश
गौरतलब है कि अनिल अंबानी ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियां- रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1043 करोड़ रुपये जुटाया है. यह पैसा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस से जुटाया है. रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस, ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण मालिकाना हक वाली यूनिट है. यह पैसा प्रेफरेशियल शेयर जारी करके जुटाया गया है.

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस पहले अनिल अंबानी (Anil Ambani) ग्रुप की कंपनी थी. पिछले साल अक्टूबर में ऑटम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे खरीद लिया था. रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस 891 करोड़ रुपये रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएगी. वहीं, रिलायंस पावर में 152 करोड़ रुपये लगाने का प्लान सामने आया है. इस ट्रांजेक्शन के बाद रिलायंस कमर्शियल की रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी हिस्सेदारी और रिलायंस पावर में 2 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button