‘सैयारा’ के लिए अनीत पड्डा और अहान पांडे नहीं थे पहली पसंद, इस बॉलीवुड कपल को मिला था ऑफर, पर नहीं बनी बात

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचा रही है। एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े जा रही है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इसने अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी रातोंरात स्टार बना दिया है। अब तो हर तरफ कृष और वाणी के ही चर्चे हैं। ये वो किरदार हैं, जो अहान और अनीत ने ‘सैयारा’ में निभाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अहान पांडे और अनीत पड्डा, दोनों ही ‘सैयारा’ के लिए पहली पसंद नहीं थे? उनकी जगह बॉलीवुड के एक पॉपुलर कपल को अप्रोच किया गया था। फिर कैसे अहान और अनीत की ‘सैयारा’ में एंट्री हुई और वो कपल कौन था, यहां बता रहे हैं।
‘स्कूवूप’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘सैयारा’ के लिए मोहित सूरी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के दिमाग में पहले बड़े स्टार्स के नाम थे। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को भी फिल्म में लेने का मन बनाया था। ‘शेरशाह’ में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ और कियारा ‘सैयारा’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को किया था अप्रोच, ऐसे तय हुई कास्टिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई और इसलिए ‘सैयारा’ की कास्टिंग को लेकर उनका प्लान बदल गया। मोहित सूरी ने बताया कि वह ‘सैयारा’ के लिए जाने-माने चेहरे कास्ट करने के बारे में सोच रहे थे, पर आदित्य चोपड़ा ने उनसे फ्रेश और नए चेहरे लेने को कहा। वह बोले, ‘आदित्य चोपड़ा ने कहा कि इस कहानी को नई एनर्जी की जरूरत है। नए कलाकारों को लेते हैं…ऐसे नए चेहरों को लेते हैं, जिन्हें दर्शकों ने पहले नहीं देखा है। मैं इस फिल्म को पूरा सपोर्ट करूंगा।’
अहान पांडे और अनीत पड्डा छाए, ‘सैयारा’ ने की इतनी कमाई
तब अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ में एंट्री हुई और वो छा गए। दोनों ने ही इस फिल्म से डेब्यू किया और हर किसी को अपनी दमदार एक्टिंग से हैरान कर दिया। ‘सैयारा’ को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो चुके हैं और इसने विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ तक को पछाड़ दिया है। फिल्म ने अभी तक 256.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।