अंजलि अरोड़ा ने ‘जाट’ के गाने पर मटकाई मक्खन जैसी कमर तो याद आए ‘मुनव्वर’, लोग बोल- दिल्ली में गर्मी बढ़ा दी

‘लॉक अप’ और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस मूव्स से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ पर डांस किया है और उर्वशी रौतेला को कड़ी टक्कर दी है। यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ तो दिल्ली में गर्मी बढ़ने की वजह भी उन्हें बता रहे हैं।

उर्वशी रौतेला ने पहले ‘डाकू महाराज’ में ‘दिबड़ी दिबड़ी’ से तहलका मचाया था। इसके बाद अब वह 10 अप्रैल को आ रही फिल्म JAAT में भी अपने डांस मूव्स से बिजली गिराएंगी। Touch Kiya का एक BTS वीडियो और ऑडियो रिलीज हुआ था। जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेट्स किए थे। अब इसी गाने पर अंजलि अरोड़ा ने भी ठुमके लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील शेयर कर उर्वशी को टैग भी किया है।

अंजलि अरोड़ा का ‘जाट’ गाने पर डांस वीडियो

कोको-कोला कलर के आफटफिट में अंजलि अरोड़ा अपने स्टाइल में इस गाने के बोल पर थिरक रही हैं। उनकी लट्टू जैसी कमर और मटकती आंखें लोगों का दिल पिघला रही हैं। उनकी इस सिजलिंग परफॉर्मेंस पर हर कोई फायर इमोजी और रेड हार्ट बना रहा है। उर्वशी की तरह ही उन्होंने खुद को स्टाइल किया है। लेकिन वह उनसे काफी बेहतर कर रही हैं। ऐसा लोगों का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button