मंडला जिला के सह प्रभारी नियुक्त

विक्रांत झारिया एवं नीरज कांड्रा बने अ.जा. छात्रावास  के जिला प्रभारी एवं सहप्रभारी

मंडला

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश के नेतृत्व में विभिन्न संगठनात्मक दायित्व प्रदेश के कार्यकर्ताओं को सौंपे गए, इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलास जाटव  जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सह कार्यालय मंत्री व छात्रावास के प्रदेश प्रभारी हरिकेश ढाकरे जी की सहमति से महाकौशल प्रान्त के छात्रावास प्रभारी विवेक राज सेठा जी ने विक्रांत झारिया को जिला मंडला के अ.जा . छात्रवास प्रभारी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा मंडला के महामंत्री नीरज कांड्रा को  जिला मंडला के  छात्रावास के जिला  सह प्रभारी घोषित किया है!

भाजपा  संगठन में निरंतर सक्रियता एवं कार्यों के लिए संग़ठन ने आप दोनों पर विश्वास दिया जिला प्रभारी ने बतलाया कि संगठन ने जिस विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उनका निर्वहन पूर्णतः ईमानदारी एवं निष्पक्षता से  करेंगे जिले की समस्त अ .जा छात्रावासों में भ्रमण कर छात्रवास के बच्चों से मुलाकात की जावेगी और उनके हितों के अनुरूप छात्रवास का संचालन हो ऐसा प्रयास किया जायेगा।

 सहप्रभारी नीरज कांड्रा ने कहा हर जरूरतमंद छात्रवासों  को हर सम्भव मदद की जाएगी, उक्त घोषणा में  जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी जी  सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते जी, मंडला विधायक देवसिंह सैयाम जी,  भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग विट्टू चौरसिया जी , जुगलकिशोर बघेल जी जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा , महेन्द्र झारिया पूर्व जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा मंडला,मण्डल अध्यक्ष गनाराम, जिला महामंत्री सचिन डेहरिया,  दिनेश चोधरी,अनिल झारिया,अभिषेक चौधरी, बब्बी करोसिया जय ढोलपुरिया ,राकेश झारिया, लखन झारिया,एवँ कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button