इधर रिटायर हुए अरिजीत सिंह… उधर वायरल हो गए विराट कोहली के दो ट्वीट… तारीफ में लिखे लंबे-चौड़े पोस्ट

स्टार सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को ऐलान किया कि वे प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं। अरिजीत के इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश हैं। लेकिन इस खबर के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अरिजीत सिंह की तारीफ की थी।
विराट कोहली का ट्वीट हुआ वायरल
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है, जिससे फैंस और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली के अरिजीत सिंह की तारीफ वाले पुराने ट्वीट इस घोषणा के बाद खूब वायरल हो रहे हैं। अरिजीत सिंह अपनी बाकी बची हुई कमिटमेंट्स पूरी करेंगे और इस साल भी उनके कुछ गाने रिलीज होंगे।
कई बार की है तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने सार्वजनिक रूप से अरिजीत सिंह के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की हो। अगले साल X पर एक और पोस्ट में, विराट ने अरिजीत के साथ एक तस्वीर साझा की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे लिए यह एक प्योर फैनबॉय मोमेंट था। वे कितने कमाल के इंसान हैं। इस आदमी की तरह मुझे किसी ने अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध नहीं किया। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे अरिजीत।’





