नशा मुक्त भारत बनाने की परिकल्पना अंतर्गत जिला स्तर पर विशेष अभियान संचालित

कोरबा  राज्य बाल संरक्षण समिति छ.ग. संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर के पत्र द्वारा बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधियों के प्रयोग की रोकथाम हेतु नशा मुक्त भारत अभियान विषय के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु लेख किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिलों में बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, बाल देखरेख संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों एवं ऐसे चिन्हांकित स्थलों जहां बच्चों की उपस्थिति हो, मे जागरुकता कार्यक्रम/अभियान दिनांक 01/01/2026 से 15/01/2026 तक संयुक्त रुप से संचालित किये जाने हेतु कलेक्टर कोरबा के कुशल मार्गदर्शन व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में जिला स्तर पर दल का गठन किया जाकर दिनांक 01/01/2026 से 15/01/2026 तक संयुक्त रुप से अभियान संचालित किया जा रहा है। तद्उपरांत जिले में बच्चों के सर्वात्तम हित में आवश्यकतानुसार समय-समय पर अभियान का संचालन करेंगें। अभियान के दौरान देखरेख एवं संरक्षण/विपरीत परिस्थिती अंतर्गत बच्चों के प्राप्त होने पर बालकों को, बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार तथा दल के संबंधित विभागों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करेगी।

जिले में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित किये जाने हेतु तथा बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधि के प्रयोग के रोकथाम व पुर्नवास को सुनिश्चित किया जा सकता है। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिष्ठत, प्रतिष्ठान व दुकानदार संचालकों, गणमान्य नागरिकों, समाज प्रमुखों, सेवा प्रदाताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य सभी से अपील किया गया है कि बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु तथा बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधि के प्रयोग के रोकथाम व पुर्नवास हेतु सभी अपना सहयोग प्रदान करें, जिससे जिले में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित किये जाने हेतु तथा बच्चों द्वारा ड्रग्स एवं अन्य स्वापक औषधि के प्रयोग के रोकथाम व पुर्नवास को सुनिश्चित किया जा  सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button