शुभमन गिल के 11 रन बनाते ही टूट जाएगा सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के लिए रचेंगे इतिहास

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुरुवार, 31 जुलाई से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया की कोशिश होगी कि इस मैच में वह इंग्लैंड को हर हाल में हराए और सीरीज को 2-2 से बराबर करें। ऐसे में भारतीय टीम कप्तान गिल की दमदार बल्लेबाजी पर बहुत कुछ निर्भर रहेगी, क्योंकि वह इस सीरीज में बल्ले से आग बरसा रहें।

इसके साथ ही शुभमन गिल के पास पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है। शुभमन गिल बल्लेबाजी में इंग्लैंड के खिलाफ अगर 11 रन बना लेते हैं तो वह कप्तान के तौर पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। शुभमन गिल इंग्लैंड के इस मौजूदा दौरे पर 4 मैचों में 722 रन बना चुके हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने कप्तानी करते हुए 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। वहीं प्लेयर के तौर पर सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे।

शुभमन के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
सिर्फ सुनील गावस्कर ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन का भी एक बड़ा रिकॉर्ड अब खतरे में हैं। शुभमन गिल अगर ओवल टेस्ट में 89 रन बना लेते हैं तो वह कप्तान के तौर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस मामले में अभी ब्रैडमैन पहले स्थान पर हैं। ब्रैडमैन ने साल 1936-37 में खेले गए एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे। ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड 90 साल पुराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button