रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी तो 10 रुपये के इस पेनी स्टॉक में लगने लगा रोज अपर सर्किट

मुंबईफार्मा सेक्टर की एक कंपनी है वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( Welcure Drugs & Pharmaceuticals Ltd )। इस कंपनी ने इसी मंगलवार को 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही) के लिए अपने परिणामों की घोषणा की। इस दौरान कंपनी के तिामाही आधार पर रेवेन्यू में 1300 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद इसके शेयर बीएसई (BSE) में अपर सर्किट को छूने लगे। कल भी इसके शेयर अपर सर्किट में बंद हुए थे और आज भी सुबह से ही यह अपर सर्किट में है। हालांकि आज शेयर बाजार में बिकवाल हावी हैं। इसलिए दिन में करीब 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 233 अंक से भी ज्यादा डाउन था।

शेयर की क्या रही चाल

वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयर कल भी अपर सर्किट में फंस कर 10.11 रुपये पर बंद हुए थे। आज बीएसई के खुलते ही शेयर का भाव 10.61 रुपये पर खुला। यह कल के बंद के मुकाबले करीब पांच फीसदी ज्यादा है। यही इसके लिए आज का अपर सर्किट है। कारोबार के दौरान एक समय यह शेयर नीचे में 10.60 रुपये पर आया था लेकिन तुरंत फिर 10.61 रुपये पर चला गया।

क्या रहा परिणाम

वेलक्योर फार्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 299.91 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के 21.21 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 1300% की वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 23.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। जबकि, कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 0.34 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। यदि हम 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही की बात करें तो इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.5 करोड़ रुपये रहा था। यदि हम तिमाही-दर-तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट को देखें तो यह लगभग 830% की बढ़ोतरी है।

क्या कहना है कंपनी का

कंपनी का कहना है, "वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन हमारी व्यावसायिक रणनीतियों, सावधानीपूर्वक लिए गए निर्णयों और शुल्क आधारित, एसेट लाइट मॉडल की ओर हमारे केंद्रित परिवर्तन का प्रतिबिंब है। हम कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उत्पाद विविधीकरण के माध्यम से इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button