एएसआई ने युवक को पीटा, युवती को मारा मुक्का:भोपाल में पैर टच होने पर भड़का

भोपाल में बागसेवनिया थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा ने एक युवक की पिटाई कर दी। दो युवतियां उसे बचाने पहुंची तो एएसआई ने उन्हें भी धक्का दिया, एक युवती के पेट में मुक्का मारा।

घटना शुक्रवार शाम 5 बजे की है। युवक-युवती थाने के सामने कार शोरूम में काम करते हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे वे चाय पीने गए थे। इसी दौरान निकलते समय युवक का पैर उनसे टकरा गया था। इससे भड़के एएसआई ने उन्हें पीटा।

घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि थाने के अंदर भी उसे पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ित युवक और युवती की ओर से सीएम हेल्प लाइन और डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के कार्यालय में शिकायत किए जाने की बात कही है।

एएसआई ने चांटा मारा, गालियां दीं बागसेवनिया थाने के सामने नीरज श्रीवास्तव सेकेंड हैंड कार का शोरूम संचालित करते हैं। इसमें आकाश तिवारी, रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा सेल्स का काम देखते हैं। तीनों एक साथ शाम को चाय पीने हर रोज की तरह शोरूम के पास गए। यहां एएसआई बृजेश मिश्रा पहले से मौजूद थे।

तीनों ने चाय पी और आकाश ने पैसा कटाया। इसके बाद निकलते समय बृजेश से आकाश का पांव टकराया और एएसआई ने उसे चांटा मारकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। सरेराह उसे गालियां देने लगा। युवतियों ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता, झूमाझटकी कर मारपीट कर दी।

पीड़िता बोली- हम मदद की गुहार लगाते रहे एएसआई वर्दी का रौब दिखाने आकाश को घसीटकर थाने के अंदर ले गया। रितु का आरोप है कि, हम उसे बचाने के लिए पीछे पहुंचे, तब स्टाफ ने हमें अंदर नहीं घुसने दिया। आकाश को बेरहमी से पीटा जा रहा था, यहां एएसआई सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। वे चीखता रहा, माफी मांगता रहा लेकिन उसे नहीं छोड़ा गया। हम घबराकर रोने लगे, तब पुलिसकर्मी हम पर हंसते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button