असीम मुनीर ने जारी किया NOTAM, एयर डिफेंस एक्टिव, हाई अलर्ट पर तीनों सेनाएं… दिल्ली ब्लास्ट के बाद खौफ में पाकिस्तान

इस्लामाबाद: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण ब्लास्ट के बाद देश में गुस्सा देखा जा रहा है। 9 लोगों की जान लेने वाले इस हादसे की फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद चीजें साफ होंगी कि ब्लास्ट के पीछे कौन हैं। पुलिस ने अभी इस मामले में स्पष्टतौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन इस घटना के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। असीम मुनीर ने कथित तौर पर सोमवार रात को ही अपनी सेना को अलर्ट कर दिया है। माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई का डर पाकिस्तान में है।

CNN-News18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली के कार विस्फोट के बाद पाकिस्तान ने अपने सुरक्षा अलर्ट को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया है।पाकिस्तान ने अपने सभी हवाई अड्डों और एयरफील्ड के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई और सीमा पर तनाव बढ़ने के अंदेशे के चलते ये किया है।

तीनों सेना अलर्ट पर

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना के अलावा सशस्त्र बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान की मध्य कमान ने सभी सैन्य शाखाओं को घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। साथ ही भारत की ओर से किसी भी संभावित हमले की स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।पाकिस्तानी वायु सेना को एयर डिफेंस सक्रिय को करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि अग्रिम ठिकानों से विमान तुरंत उड़ान भर सकें। इसके अलावा 11 नवंबर से 12 नवंबर तक एयरमैन को नोटिस (NOTAM) जारी किया गया है, जो तनावपूर्ण सीमा क्षेत्र में हवाई यातायात प्रतिबंधों और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि का संकेत देता है।

क्या है डर की वजह

भारत में होने वाले आतंकी हमलों के तार अमूमन पाकिस्तान से जुड़ते रहे हैं। दिल्ली की घटना की भी आतंकी पहलू के लिहाज से जांच की जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान को पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर की याद आ रही है। इस साल अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे। भारत ने सीजफायर के बाद साफ किया था कि अगर पाकिस्तान की ओर से फिर कोई आतंकी हमला कराया गया तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button