ढोल-नगाड़ों के साथ नशा तस्करों पर प्रहार, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए ढोल-नगाड़ों और मुनादी के साथ बड़ी कार्रवाई की है। मीरापुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो सगे भाइयों की करीब चार करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव निवासी लोकेंद्र और योगेंद्र लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। बीते वर्ष 9 सितंबर को मीरापुर पुलिस ने दोनों भाइयों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आया कि नशे के इस काले कारोबार से दोनों ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति अर्जित की थी।इसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(F) के तहत कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों और उनके परिजनों के नाम दर्ज मकान, जमीन सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित संपत्तियों को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई सार्वजनिक रूप से की गई, जिसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों में ढोल पिटइसी क्रम में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(F) के तहत कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों और उनके परिजनों के नाम दर्ज मकान, जमीन सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित संपत्तियों को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई सार्वजनिक रूप से की गई, जिसमें गांव और आसपास के क्षेत्रों में ढोल पिटवाकर मुनादी कराई गई, ताकि आमजन को यह संदेश दिया जा सके कि अपराध से अर्जित संपत्ति सुरक्षित नहीं है।
वाकर मुनादी कराई गई, ताकि आमजन को यह संदेश दिया जा सके कि अपराध से अर्जित संपत्ति सुरक्षित नहीं है।





