फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी और ग्रेच्युटी लेने की कोशिश, आरोपी व महिला वकील पर केस दर्ज

भोपाल। एमपीनगर थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने वाले एक व्यक्ति और उसके लिए कूट रचित कागजात बनाने वाली महिला वकील के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
50 वर्षीय आरोपी बैतूल जिले के सारणी स्थित वेस्टर्न कोल्ड फील्ड्स में वर्षों तक अमृत धोटे के नाम से नौकरी करता रहा, जबकि उसका असली नाम कुछ और था। मामला सामने आने पर उसे 2019 में बर्खास्त कर दिया गया।जब केंद्रीय मुद्रणालय ने दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि आरोपी के कागजात फर्जी हैं और उसका वास्तविक नाम अलग है। इसके बाद 2024 में इस संबंध में शिकायत एमपीनगर थाने में दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि आरोपी ने फर्जी नाम से बैतूल में नौकरी की थी और बाद में छेड़छाड़ कर दोबारा नौकरी करने की कोशिश की। इसी आधार पर आरोपी और महिला वकील पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।