चाकू की नोक पर युवक से लूट की कोशिश:बाइक की चाबी छीनी,मोबाइल पर्स छीनना चाहा;पुलिस बोली मामला संदिग्ध

भोपाल के रचना नगर में रविवार रात एक स्टोर के कर्मचारी के साथ लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने घेरकर फरियादी को चाकू अड़ाया और चांटे मारकर बाइक की चाबी छीन ली। आरोपियों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया और जेब में रखी रकम भी मांगी। फरियादी ने भागकर पास में स्थित नाले में छलांग लगा दी।

इसी बीच लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में कामयाब रहे। लोगों ने एफआरवी बुलाकर पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले किया। पुलिस को सौंपते हुए आरोपी का वीडियो भी बनाया। हालांकि फरियादी का कहना है कि उन्होंने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

नाले में कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक मुकेश साहू रचना नगर के एक स्टोर में काम करता है। उसने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे घर जाने के लिए निकला था। स्टोर के करीब रचना नगर में अचानक तीन युवकों ने उसे रोक लिया। मारपीट करने के बाद बाइक की चाबी छीन ली। चाकू अड़ाकर रकम और मोबाइल मांगा।

मौका पाकर वह पास में स्थित एक नाले के सूखे हिस्से में कूद गया। इसी बीच आसपास के लोगों ने आरोपी युवकों को पकड़ना चाहा। दो युवक भागने में कामयाब हो गए। जबकि एक युवक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करते हुए शिकायती आवेदन लिया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही जा रही है। ​​​​​

थाना प्रभारी बोले पूरा मामला संदिग्ध

गोविंदपुरा थाने के प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध है। जिस लड़के को आरोपी बताकर पुलिस के हवाले किया गया, वह शराब के नशे में होने के साथ ही चोटिल था। जबकि फरियादी को किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद का मामला लग रहा है। बारीकी से जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button