ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़, विजयवर्गीय की अजीब सलाह

इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अपना स्थान छोड़े तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें।

उन्होंने कहा- कोई भी खिलाड़ी कहीं भी जाता है तो जैसे हम लोग भी बाहर जाते हैं, कम से कम एक लोकल आदमी को तो बताते ही हैं। मेरा ख्याल है कि खिलाड़ियों को भी इससे ध्यान में आएगा कि भविष्य में हम कभी अपना स्थान छोड़ें तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें। क्योंकि, क्रिकेट खिलाड़ी का बड़ा क्रेज है।

ऑस्ट्रेलियन टीम ने सभी ट्वीट डिलीट किए उधर, ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने अपने एक्स हैंडल पर घटना से जुड़े सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। टीम ने पोस्ट किया- हमने अपने खिलाड़ियों से जुड़ी उस भयावह घटना के बारे में अपने सभी ट्वीट हटा दिए हैं। उनके साथ जो हुआ, उसके बारे में हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं, लेकिन हम अपने प्लेटफॉर्म को अपशब्दों और स्त्री द्वेषी टिप्पणियों का जरिया नहीं बनने दे सकते।

मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते देखे हैं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- क्रिकेट ऐसा खेल है। जैसे इंग्लैंड के अंदर फुटबॉल का खेल है। मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं। हम जिस होटल में रुके थे, वो वहां कॉफी पी रहा था, वहां अचानक इतने सारे नौजवान आ गए, कोई ऑटोग्राफ ले रहा था, एक लड़की ने मेरे सामने उसको चूम लिया। उसके कपड़े फट गए। इंग्लैंड के बडे़ फेमस फुटबॉल खिलाड़ी का मैं नाम भूल रहा हूं।

विजयवर्गीय ने कहा- कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता। खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं, इसलिए वो भी ध्यान रखें, जब भी कभी घूमने जाएं। ये घटना हो गई, ये हमारे सबक के लिए भी है और खिलाड़ियों के सबक के लिए भी है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- ये घिनौना बयान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- मैं समझता हूं कि बहुत ही घिनौना बयान है। मुझे उनसे ये अपेक्षा नहीं थी। मैं तो उन्हें भाजपा का बहुत सुलझा हुआ नेता मानता हूं। आपका जो स्टेटमेंट आया है, वो तो मैं बयां भी नहीं करना चाहता हूं।

यादव ने कहा- आप जिम्मेदार नेता हो, आपका शासन-प्रशासन है। जिन्होंने कानून व्यवस्था ठीक नहीं रखी। उन अधिकारियों को सस्पेंड करिए। चीफ मिनिस्टर, होम मिनिस्टर आप खुद ही हैं। आप कार्रवाई करिए, ये क्या स्टेटमेंट है? इससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button