बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत एच.आई.व्ही./एड्स पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सूरजपुर। आज कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में रेवती रमण मिश्र पीजी कॉलेज सूरजपुर में बालिकाओं हेतु एच.आई.व्ही./एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के समन्वय से एच.आई.वी वायरस, एड्स होने के कारण एवं लक्षण किन-किन माध्यमों से मानव शरीर में फैलता है एवं किन माध्यमों से नहीं फैलता।
एड्स से बचाव एवं उसके उपचार की प्रक्रिया एवं एच.आई.व्ही वायरस, एड्स को लेकर लोगों में फैली झूठी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती इंदिरा तिवारी महिला सशक्तिकरण जिला मिशन समन्वयक शारदा सिंह के द्वारा मिशन शक्ति के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग से जेंडर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े, सलोमी कुजूर, सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती विनीता सिन्हा एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे। जिसमें से 136 छात्र-छात्राओं की एचआईवी जांच कराई गई।