भोपाल में बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया:पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी, पुलिस ने जांच शुरू की

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाली बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। अरेरा हिल्स पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार रात की है, शुक्रवार को बॉडी का पीएम कराया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक सुरभि सौंधिया (19) पुत्री स्वर्गीय विनोद सौंधिया एमएलबी कॉलेज से बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। तीन साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। तब से ही युवती डिप्रेशन में रहने लगी थी। गुरुवार की रात मां किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस दौरान सुरभि घर में अकेली थी।
जब वह लौटी तो घर का मेन गेट अंदर से लॉक था। काफी आवाजें देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो मां ने पड़ोसियों को बताया। तब पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया और गेट को तोड़कर घर में प्रवेश किया। जहां बॉडी फंदे पर लटकी दिखी।
बॉडी का पोस्ट मार्टम शुरू
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। शुक्रवार की सुबह हमीदिया अस्पताल में शव का पीएम कराया जा रहा है।