आरसीबी के फैंस के लिए बुरी खबर, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे मुकाबले, IPL 2026 के लिए दो वेन्यू फाइनल

आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( आरसीबी ) अपने घरेलू मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। पिछले साल टीम की जीत की परेड के दौरान हुई दुखद भगदड़ के कारण यह फैसला लिया गया है। अब आरसीबी अपने होम मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेलेगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे मुकाबले

यह जानकारी सामने आई है कि आरसीबी अगले आईपीएल सीजन में पांच मैच नवी मुंबई में और दो मैच रायपुर में खेलेगी। आरसीबी के अधिकारियों ने हाल ही में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकें करके इस व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है। यह फैसला पिछले साल आरसीबी की जीत की परेड के दौरान हुई एक गंभीर घटना के बाद लिया गया है। उस परेड में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसी भी बड़े आयोजन को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।

दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। पिछले साल आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात का संकेत दिया था कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अपने घरेलू मैच आयोजित नहीं कर पाएगी। ऐसा इसलिए था क्योंकि RCA चुनाव कराने में नाकाम रही थी। RCA पर दो गुटों के बीच विवाद के कारण एक एड-हॉक समिति का शासन था।
अरुण धूमल ने अबू धाबी में IPL मिनी-ऑक्शन के बाद कहा था, ‘हमने RCA को पिछले साल ही बता दिया था कि अगर आप ये चुनाव नहीं करा पाए, तो हमारे लिए वहां टूर्नामेंट आयोजित करना मुश्किल होगा।’ इस बयान से साफ था कि RCA की आंतरिक कलह का असर IPL मैचों के आयोजन पर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button