iPhone 17 से असली कमाई तो बैंक करेंगे… 450 करोड़ रुपये आएंगे खजाने में, सीए से समझाया EMI का पूरा गणित

नई दिल्ली: एप्पल कंपनी का आईफोन 17 बिक्री के लिए मार्केट में आ चुका है। इसे लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखी जा रही है। लगभग हर शख्स इस फोन को खरीदने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। अन्य गैजेट्स की तरह इसे भी ईएमआई पर आसानी से खरीदा जा सकता है। इस फोन को बेचकर न केवल एप्पल कंपनी, बल्कि बैंक भी खूब कमाई करेंगे। बैंक इस फोन को सीधे नहीं बेचेंगे, बल्कि उनकी कमाई ईएमआई से मिलने वाले ब्याज से होगी। इसे लेकर एक सीए ने पूरा गणित समझाया है
कैसे अमीर हो रहे बैंक?
नितिन कौशिक के अनुसार, आईफोन 17 (256GB) की कीमत 82,900 रुपये है। भारत में लगभग 10 लाख लोग इसे खरीद सकते हैं। इनमें से लगभग 70% यानी 7 लाख ग्राहक इस फोन को ईएमआई पर खरीदेंगे।
कौशिक ने हिसाब लगाया कि अगर कोई 12 महीने की ईएमआई पर 14% ब्याज देता है, तो उसे हर महीने 7443 रुपये देने होंगे। इस तरह वह 6420 रुपये ब्याज के रूप में ज्यादा देगा। ऐसे 7 लाख ग्राहकों से भारतीय बैंकों को सिर्फ ब्याज से करीब 450 करोड़ की कमाई होगी।