‘भई मान गए, लड़के में विराट कोहली वाला जुनून है’, ‘सैयारा’ से अहान पांडे का ये वीडियो क्लिप देख बोल उठी पब्लिक

मोहित सूरी की हालिया रिलीज लव-स्टोरी ‘सैयारा’ की धूम मची हुई है। चाहे फिल्म की कहानी हो, अहान पांडे और अनीत पड्डा की मासूमियत भरी एक्टिंग या फिर गाने, हर चीज की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म की रिलीज के बाद इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अहान का किरदार कृष कपूर लीजेंड क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त फैन बना नजर आ रहा। हालांकि, इस वीडियो को देखकर लोग अहान की तुलना विराट से करने लगे हैं और कह रहे हैं इस स्टार किड में क्रिकेटर वाला ही स्वैग है।
जहां लंबे समय से सिनेमाघरों में भीड़ बटोरने के लिए मेकर्स को न जाने कितनी मशक्कत करनी पड़ रही थी वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा के लीड रोल वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ पर लोग खुद-ब-खुद उमड़े पड़े हैं। इस वक्त ‘सैयारा’ का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें अहान पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विराट कोहली का जुनून साफ दिख रहा है। अब अहान की इसी झलक पर एक बार फिर से लोग फिदा होते दिख रहे हैं।
एक ने कहा- इस लड़के में जबरदस्त पोटेंशियल है
इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं- अहान, हमारा सुपरस्टार है। एक ने कहा- इस लड़के में जबरदस्त पोटेंशियल है जितना यहां दिख रहा है उससे कहीं अधिक। कई लोगों ने इन्हें सुपरस्टार अहान कहकर बुलाना शुरू कर दिया है। फैन्स ने कहा है- फिल्म का ये सीन मुझे सबसे अधिक पसंद आया। एक और ने कहा- ये सीन और फिनाले सीन सबसे शानदार। कुछ लोगों ने कहा है- मान गए, इस सीन में अहान का वही स्वैग दिख रहा है जो मैदान में विराट कोहली का होता है।
लव-स्टोरी में क्रिकेट के मैदान और विराट कोहली को खूबसूरती से जोड़ा
मोहित कपूर ने इस शानदार लव-स्टोरी में क्रिकेट के मैदान और विराट कोहली को इस खूबसूरती से जोड़ा है कि हर कोई इस सीन का फैन हो चुका है। हालांकि, मोहित बता चुके हैं कि फिल्म में विराट से इस कनेक्शन का आइडिया उन्हें आया कहां से था।
‘सैयारा’ में विराट कोहली वाले एंगल की कहानी का खुलासा
हाल ही में ‘द राइट एंगल’ पर सोनल कालरा से बातचीत में मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ में विराट कोहली वाले एंगल की कहानी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने विराट कोहली को एक बार देखा था जब वह एक नाइट क्लब में एक अन्य नए चेहरे की तरह थे। और मुझे याद है कि उन्होंने एक बार कहा था- देखिए, मैं सबसे बड़ा क्रिकेटर बनने जा रहा हूं। मैंने कुछ लोगों के मुंह से ये सुना था और तब वो एक नए खिलाड़ी थे। वह मुझसे छोटे हैं, इसलिए मैंने यह देखा है और उनके जीवन में उतार-चढ़ाव आए हैं और फिर वो मैदान में शतक बनाते हैं।
यादों में रहना चाहते हैं तो आपको विराट जैसा जीवन जीना होगा
मोहित ने आगे कहा था, ‘अगर आप हमेशा यादों में रहना चाहते हैं तो आपको विराट जैसा जीवन जीना होगा।’ उन्होंने कहा था कि वो विराट कोहली के जबरदस्त फैन हैं। बताते चलें कि ‘सैयारा‘ ने 19 दिनों में वर्ल्डवाइड करीब 500 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है। ये फिल्म रोज नए रेकॉर्ड बना रही है।