भारतीय जनता पार्टी ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दिलीप जायसवाल पर फिर लगाया दांव

अनूपपुर
 विधानसभा चुनाव के लिए संपूर्ण मध्य प्रदेश में चुनाव विगुल फूंका जा चुका है चुनाव की तैयारी में प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा हुआ है वहीं राजनैतिक पार्टियों ने एक बार फिर अपना भाग्य आजमाने के लिए जनता जनार्दन की चौखट खटखटाना शुरू कर दिया है भाजपा अपने प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अधिक से अधिक समय देने के उद्देश्य से लगातार प्रत्याशियों घोषणा कर चुनाव मैदान में उतार रही हैं ऐसा माना जा रहा है इस बार भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है

ऐसे में दिलीप जैसवाल की उम्मीदवारी तय हो जाने से अब वो पूरे आत्मविश्वास से जनता के बीच भाजपा के बैनर तले अपनी जीत का माहौल बनाने के लिये उतर जाएंगे वहीं कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने की दिशा में तेजी से काम करेंगे ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पूरी सावधानी और सभी समीकरणों को साधते में लगी हुई है और किसी भी समय मध्यप्रदेश  में चयनित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस के कई कद्दावर नेता भी क्षेत्र में उतारकर आक्रोश रैली के माध्यम से जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं इसी के साथ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है।

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में भाजपा अपनी सीटे गवाना नहीं चाहती इसलिए रणनीति पूर्वक क्षेत्रों में विधानसभा की टिकट उन्हीं को देना चाहती है जो उम्मीदवार जीत हासिल कर सकें ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट  जारी होना शुरू हो चुका है।

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लिए दिलीप जायसवाल का नाम सम्मिलित किया गया है दिलीप जायसवाल कोई नया चेहरा नहीं है दिलीप जायसवाल इसके पहले भी कोतमा विधानसभा क्षेत्र की समान्य सीट पर भारतीय जनता पार्टी से अपनी जीत सुनिश्चित की थी दिलीप जायसवाल मिलनसार एवं जुझारू कर्मठ योग्य जन-जन के लोकप्रिय नेता भी माने जाते हैं दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहकर उन्होंने पार्टी की सेवाएं दी है और क्षेत्र में इन्होंने आमजन के लिए बखूबी काम भी किए हैं। दिलीप जायसवाल होनहार एवं जुझारू नेता के रूप में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में जाने जाते हैं

इन्हें कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक बार पुन: टिकट देकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र से उतारा है दिलीप जायसवाल को टिकट मिलते ही उनके समर्थकों कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके निज निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां दी एवं जीत की सुनिश्चितता के लिए ईश्वर से भी प्रार्थना की सभी से मिलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पुनः मेरे ऊपर विश्वास करते हुए कोतमा विधानसभा से टिकट दिया है उसके लिए संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जन-जन से सहयोग बनाने की अपील की एवं लोगों को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button