भीम आर्मी नेता ने रेलवे की अव्यवस्था दिखाई…FIR हुई

त्योहारों के दौरान रेलवे की अव्यवस्था और यात्रियों की परेशानियों पर सोशल मीडिया पर उठाए गए सवाल ने अब कानूनी विवाद का रूप ले लिया है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता सुनील अस्तेय के खिलाफ भोपाल अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज की गई है।
अस्तेय ने अपने ट्विटर (X) हैंडल @SunilAstay से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए सवाल किया था "दीपावली और छठ पूजा के मौके पर केंद्र सरकार ने बिहार के लोगों के लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा वादा किया था… अब सवाल उठता है वो ट्रेनें कहां हैं?"
सुनील अस्तेय की यह पोस्ट त्योहारों के दौरान रेल सेवाओं में आई समस्याएं और अव्यवस्था को लेकर थी, जिसमें उन्होंने मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का एक वीडियो साझा किया था।
वीडियो में हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर धूप में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं और लोग किसी तरह घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा अस्तेय ने 3 अन्य पोस्ट भी किए थे।
बता दें कि अस्तेय आजाद समाज पार्टी के स्टेट के पूर्व प्रेसिडेंट और पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। अस्तेय पर मामला 23 अक्टूबर को दर्ज किया गया है।
पोस्ट में सीधे प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पर निशाना अस्तेय ने लिखा था – मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन का यह दृश्य हमारी आंखों के सामने सच दिखा रहा है। यूपी और बिहार के लोग जान जोखिम में डालकर, भीड़ और गर्मी के बीच घर लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जनता के लिए दिया गया वादा अधूरा और केवल प्रचार तक सीमित रह गया है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए कहा कि केवल घोषणाओं से नहीं, व्यावहारिक कदमों से जनता का भरोसा जीता जा सकता है।
आरपीएफ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज रेल सुरक्षा बल (RPF) भोपाल में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभुनाथ तिवारी ने इस पोस्ट को “रेलवे प्रशासन और सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला, भ्रामक और जनभावनाओं को भड़काने वाला” बताया।
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा कि त्योहारों के दौरान करोड़ों यात्री रेल सेवाओं पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में इस तरह के मिथ्या पोस्ट सार्वजनिक शांति भंग करने, अफवाह फैलाने और सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने का प्रयास है।
प्रभुनाथ तिवारी ने शिकायत में चार पोस्टों के लिंक और उनके स्क्रीनशॉट के लिंक संलग्न किए, जिनमें रेलवे की व्यवस्था को लेकर अस्तेय द्वारा किए गए ट्वीट शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्तेय का ट्वीट एक “सुनियोजित प्रयास” प्रतीत होता है, जिससे केंद्र सरकार और रेलवे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचे।





