पचमढ़ी के ट्रेनिंग सेंटर में भूटान आर्मी जवान की मौत:तालाब में डूबा, भोपाल में हुआ पोस्टमार्टम

हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित आर्मी एजुकेशन कोर (एईसी) के करियप्पा कंपनी परिसर में बुधवार दोपहर करीब 2:20 बजे भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान शिवांग गेलसेन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इंटरनेशनल मामला होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया।

पुलिस के अनुसार मृतक शिवांग गेलसेन, पिता सोनम, रॉयल भूटान आर्मी में आरक्षक (रैंक – चुमा) के पद पर कार्यरत था। वह 7 मई 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक की 5 महीने की ट्रेनिंग पर पचमढ़ी आया था। यहां वह एईसी के आरएम कोर्स में बैंड सीखने की ट्रेनिंग ले रहा था।

खाने के बाद तालाब के पास गया पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके ने बताया कि बुधवार को दोपहर का खाना खाने के बाद शिवांग सेंटर परिसर के तालाब के पास गया था। वह कभी-कभार मछली पकड़ने भी जाता था। उसी दौरान वह अचानक तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई।

साथियों ने बचाने की कोशिश की शिवांग की आवाज सुनकर उसके साथी तेजसिंह समेत अन्य जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकालकर तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम भोपाल में हुआ पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। चूंकि मामला विदेशी सेना के जवान से जुड़ा था, इसलिए प्रक्रिया के तहत शव को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट मामला अंतरराष्ट्रीय होने के कारण सेना और जिला प्रशासन दोनों सतर्क हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और संबंधित रिपोर्ट रॉयल भूटान आर्मी व विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button