‘चिकनी चमेली’ के कारण कानूनी पचड़े में फंसा ‘बिग बॉस 19’

सलमान खान का होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’, जो अपने झगड़ों, ड्रामा और विवादों के लिए मशहूर है, अब कानूनी मुसीबत में आ गया है क्योंकि मेकर्स ने कथित तौर पर दो गानों- कटरीना कैफ की ‘चिकनी चमेली’ और इमरान खान की ‘धत्त तेरी की’ का इजाजत के बिना इस्तेमाल किया है।
मिड-डे इंडिया के अनुसार, फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (पीपीएल) ने बिग बॉस 19 के मेकर्स को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बिग बॉस 19 ने शो के एपिसोड 11 में अग्निपथ से ‘चिकनी चमेली’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ से ‘धत्त तेरी की’ गाने का इस्तेमाल किया है, लेकिन बिना अनुमति के।
‘बिग बॉस 19’ कानूनी पचड़े में
इन गानों का इस्तेमाल 3 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड 11 में किया गया था। पीपीएल इंडिया ने रियलिटी शो का सपोर्ट करने वाली एंडेमोल शाइन इंडिया पर ‘अनिवार्य सार्वजनिक प्रदर्शन लाइसेंस’ हासिल किए बिना इन साउंड रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। 19 सितंबर को जारी यह नोटिस वकील हितेन अजय वासन द्वारा दिया गया और इसमें प्रोडक्शन हाउस के निदेशकों – थॉमस गौसेट, निकोलस चजारैन और दीपक धर को जिम्मेदार बताया गया है।
4 करोड़ का भरना होगा हर्जाना
संगठन ने शो के मेकर्स से ₹2 करोड़ का हर्जाना और आवश्यक लाइसेंस शुल्क अदा करने को कहा है। साथ ही, बिना अनुमति के इसकी ट्यून रिकॉर्डिंग का उपयोग न करने का नोटिस भी जारी किया है। एंडेमोल शाइन इंडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।