बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह के दिल की सबसे बड़ी ख्वाहिश, NBT का खास इंटरव्यू वो भी अनकट

पटना: बिहार की खेल मंत्री श्रेयसीं सिंह से लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय और विजन दोनों ही सामने रखे। श्रेयसी सिंह ने इस दौरान कई बातें नवभारत टाइम्स के साथ शेयर कीं, जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। अपनी शादी से लेकर अपने शपथ तक पर उन्होंने कई अनजानी बातें बताईं। इस इंटरव्यू में पढ़िए, श्रेयसी सिंह के खुलासे और सारी बातें।

बिहारी के माथे से मिटेगी सस्ते लेबर की पहचान, जानिए श्रेयसी सिंह का क्या है मेगा प्लान

सवाल: बांका की वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ी जा सकें, इसके लिए आपने क्या सोचा है?
श्रेयसी सिंह: एकेडमी बनाने की सोच यही है कि बिहार के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग तक के लिए बाहर न जाना पड़े। बिहार के जो खिलाड़ी हैं या फिर जो आगे बढ़कर स्पोर्ट्स में आना चाहते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा को शुरू किया जाएगा। फेज वाइज डेवलपमेंट के हिसाब से आगे स्केल अप करके इसको नेशनल लेवल का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाए। राजगीर में जिस तरह से हॉकी के इंटरनेशनल इवेंट हो रहे हैं, वैसे ही बांका में भी वाटर स्पोर्टस एकेडमी काम करे।

पापा ने दिल्ली में तो मैंने पटना में! श्रेयसी सिंह की जिंदगी का खास दिन 20 नवंबर

सवाल: जब आपने शपथ ली थी, आपको जो पहला फोन आया, क्या कहा गया? सुनकर कैसा लगा? ये अनुभव कैसा था?
श्रेयसी सिंह: देखिए, बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। जहां एक तरफ निश्चित रूप से प्रसन्नता थी कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आया, वहीं दूसरी तरफ बड़ी जिम्मेदारी का अहसास भी था। शुरूआत में पोर्टफोलियो के बारे में जानकारी नहीं मिली। जब सबको इसकी जानकारी मिली तो मुझे भी जानकारी मिली। सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी कि खिलाड़ी बन कर खेल मंत्री की शपथ लेना कितना अहम है। जो जिम्मेदारी सिर्फ जमुई जिले तक सीमित थी वो बढ़ कर पूरे बिहार तक पहुंच गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि 1990 या 92 में जब मेरे पिता (दिवंगत दिग्विजय सिंह) ने पहली बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली थी, ठीक उसी तारीख 20 नवंबर को ही मैंने भी शपथ ली। वो एक बेहद ही सुंदर और इमोशनल संयोग था।

तेंदुलकर-कोहली जैसे सितारे देगा बिहार, क्रिकेट को लेकर यह है स्पोर्ट्स मिनिस्टर का प्यार

सवाल: बिहार में क्रिकेट को लेकर आज भी सरकार के अंदर वो जुनून नजर नहीं आता है
श्रेयसी सिंह: अभी तो मुझे एक महीना ही हुआ है। बहुत चीजों में सुधार लाया गया है। जैसे-जैसे नया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो रहा है वैसे-वैसे बाकी काम भी हो रहे हैं। मुझे लगता है कि अगले साल के पहले महीने में ही मोइनूल हक स्टेडियम का काम भी शुरू हो जाएगा। राजगीर में हमारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चल रहा है। वहां हॉकी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग में है। वहीं पर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द पूरा हो जाएगा। जब सरकार इन चीजों को लेकर आगे बढ़ती है तो व्यवस्था जो पुरानी होती है, उसमें कोई अनियमितता है तो उसमें सुधार आता है

Google पर श्रेयसी सिंह को लेकर ट्रेंड करता है यह सवाल, जानिए क्या कहा मंत्री ने

सवाल: श्रेयसी सिंह शादी कब करेंगी? गूगल पर ये सवाल बड़ा ट्रेंड करता है, आपके फैन्स भी जानना चाहते हैं।
श्रेयसी सिंह: जब सही समय आएगा, सही शख्स मिलेगा तो शादी भी हो जाएगी। अभी इस बारे में क्या कहें?

श्रेयसी सिंह की वह पहली प्राथमिकता क्या है, जिसके लिए वह रात-दिन एक किए हैं

सवाल: बिहार में कम से कम इतना जरूर होना चाहिए कि खिलाड़ियों को खेलने या सीखने के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।
श्रेयसी सिंह: जी बिल्कुल, सबसे पहली प्रायरिटी के तौर पर हमें ये लिखना बताना चाहिए कि बिहार में खेल और खिलाड़ियों को लेकर हमारी पहली प्राथमिकता इंफ्रास्ट्रक्चर होनी चाहिए। ताकि हमारे बिहार के खिलाड़ियों को सारी चीजें राज्य में ही उपलब्ध हों, उन्हें कहीं और न जाना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button