बिपाशा बसु की बेटी ने नन्हे-नन्हे हाथों से बनाई गणपति बप्पा की कितनी प्यारी मूर्ति, लोग बोले- कितनी हार्डवर्किंग

आज बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बप्पा के स्वागत में इस वक्त हर कोई लगा है। यहां तक कि बिपाशा बसु की बिटिया देवी गणेश चतुर्थी की तैयारी में पूरी तरह से व्यस्त नजर आीई। दरअसल बिपाशा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देवी गणपति बप्पा की मूर्ति बनाने में व्यस्त दिख रही।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बिपाशा की बेटी देवी अपने नन्हे-नन्हे हाथों से भगवान गणेश की मूर्ति गढ़ रही हैं । इस झलकियों में देवी मिट्टी से मूर्ति बनाती नज़र आ रही है और इस काम में पूरी तरह से मग्न दिख रही।

लोग बोले- देवी अभी से कितनी हार्डवर्किंग है

देवी ने पीले रंग का कुर्ता और सलवार पहना है और दो चोटियों में लंबा लटकता रिबन…जिसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही है। बिपाशा ने इस वीडियो को शेयर कर सिर्फ इतना ही लिखा है- गणपति बप्पा मोरिया। वीडियो देखकर लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि देवी अभी से कितनी हार्डवर्किंग है।

हर त्योहार और अवसर में बेटी को आगे बढ़ाने की कोशिश

लोगों ने देवी को क्यूट क्रिएटर बताया है। हालांकि, वीडियो के अंत में ढेर सारे बच्चे अपनी-अपनी मूर्तियों के साथ दिख रहे हैं, जिससे लग है कि ये किसी ऐसी जगह का नजारा हो जहां बच्चे एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए जाते हैं। बिपाशा अक्सर देवी की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती हैं जिससे साफ पता लगता है कि वो हर त्योहार और अवसर में बेटी को आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं।

गणपति उत्सव, दुर्गा पूजा , दिवाली हर त्यौहार पर खूब उत्साह

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से लेकर गणपति उत्सव, दुर्गा पूजा , दिवाली और हर दूसरे त्योहार और उत्सव तक, बिपाशा यह तय करना चाहती हैं कि देवी को हर त्यौहार का महत्व पता हो।

2016 में करण सिंह ग्रोवर के साथ की शादी

एक्ट्रेस ने अप्रैल 2016 में करण सिंह ग्रोवर के साथ मुंबई में एक पारंपरिक बंगाली समारोह में शादी रचाई थी। नवंबर 2022 में इस जोड़े ने बेटी का स्वागत किया था।

जन्म के बाद देवी की ये बीमारी

बाद में बिपाशा ने बताया था कि देवी को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) नामक बीमारी है, जो दिल में दो छेदों से जुड़ी एक बीमारी है। उन्होंने बताया था कि देवी सिर्फ तीन दिन की थीं जब उन्हें इस बीमारी का पता चला और जब वह सिर्फ तीन महीने की थीं, तब उनकी ओपन-हार्ट सर्जरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button