बीजेपी ने छिंदवाड़ा, निमाड, मंदसौर नए संभाग बनाए

बिहार विधानसभा चुनाव से फ्री होते ही एमपी बीजेपी संगठन विस्तार में जुट गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 3 नए संभाग बनाते हुए 13 संभागीय प्रभारी घोषित किए हैं।

उनमें नागदा खाचरोद से विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह को भोपाल संभाग का प्रभारी बनाया है। प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत इंदौर संभाग के प्रभारी बनाए गए हैं।

सागर सांसद और प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े को उज्जैन, राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री सुमेर सिंह सोलंकी को छिंदवाड़ा, प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी को जबलपुर, प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे को सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत खरे को ग्वालियर, अभय यादव को चंबल, विजय दुबे को रीवा, गौरव सिरोठिया को शहडोल, प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह को नर्मदापुरम, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को निमाड़ और सुरेश आर्य को मंदसौर संभाग का प्रभारी बनाया गया है।

छिंदवाड़ा को अलग संभाग बनाया कमलनाथ का गढ़ रहे छिंदवाड़ा को जबलपुर संभाग से अलग कर बीजेपी ने संगठनात्मक संभाग बनाया है। उज्जैन से मंदसौर को अलग किया गया है। इंदौर से निमाड़ को अलग कर नया संभाग बनाया है। बीजेपी संगठन का तर्क है कि इससे कामकाज और निगरानी में आसानी होगी।

संभागीय प्रभारी बने पांच नेता प्रदेश पदाधिकारी नहीं बीजेपी ने जिन 13 नेताओं को संभागीय प्रभारी बनाया है उनमें से चार नेता ऐसे हैं जो बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं। तेज बहादुर सिंह, अभय यादव, विजय दुबे, गौरव सिरोठिया और सुरेश आर्य प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं। इन नेताओं को एडजस्टमेंट के हिसाब से संगठन में जिम्मेदारी देकर बैलेंस करने की कोशिश की गई है।

विधानसभा चुनाव के बदले थे तीन संभागीय प्रभारी विधानसभा चुनाव के पहले आलोक शर्मा, हरिशंकर खटीक और भगवानदास सबनानी को संभागीय प्रभारियों की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए राघवेन्द्र गौतम और विजय दुबे को संभागों का प्रभारी बनाया गया था। राघवेन्द्र गौतम इंदौर, विजय दुबे ग्वालियर-चंबल दोनों संभागों के प्रभारी बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button