बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज भोपाल में:बीजेपी ऑफिस में बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाजार में व्यापारियों से चर्चा भी करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज भोपाल में रहेंगे। दिन भर भोपाल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और स्वदेशी अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अरुण सिंह के भोपाल में कार्यक्रम सुबह 11 बजे: प्रदेश भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की बैठक लेंगे।
दोपहर 12:30 बजे: प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
दोपहर 2 बजे: समन्वय भवन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति शामिल होंगे। शाम 5 बजे: बाजार में व्यापारियों से संपर्क करेंगे। गर्व से कहो स्वदेशी अभियान में शामिल होंगे।
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का सम्मेलन भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि स्वदेशी उत्पादों और भारतीय उद्यमियों के समर्थन से ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दिया जा सकता है।