Border 2 एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही सुनाई दे रही दहाड़, ‘धुरंधर’, ‘गदर 2’ को पछाड़ने की तैयारी

बस 24 घंटे का इंतजार और। ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार, 23 जनवरी को रिलीज हो रही है और बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी दहाड़ अभी से सुनाई दे रही है। 1997 की कल्‍ट क्‍लास‍िक वॉर ड्रामा की इस सीक्‍वल फिल्‍म के लिए फैंस का उत्‍साह चरम पर है। बीते 24 घंटों में एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्‍त तेजी आई आई है। गुरुवार सुबह तक पहले दिन के लिए ‘बॉर्डर 2’ के 182793 टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। इस आंकड़े के आख‍िरी 24 घंटे में दोगुना होने की संभावना है और इसी साथ आपेनिंग डे पर सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की यह फिल्‍म बंपर कमाई की तैयारी कर रही है।

अनुराग सिंह के डायरेक्‍शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर नॉस्‍टैल्‍ज‍िया फैक्‍टर सबसे अध‍िक प्रभावित करने वाला है। गणतंत्र दिवस का मौका है, ऐसे में 1971 के भारत-पाक‍िस्‍तान युद्ध पर बनी यह फिल्‍म देशभक्‍त‍ि के जुनून को रगों में भरने का काम करने वाली है। इसने एडवांस बुकिंग में पहले ही सनी देओल की पिछली रिलीज ‘जाट’ (2.37 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। जबकि अब तैयारी ‘गदर 2’ की 17.60 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग को पीछे छोड़ने की है।

‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ देशभर में बेहद आक्रामक अंदाज में 5000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। गुरुवार सुबह तक इसके 13769 शोज के लिए प्री-बुकिंग हो रही है। 2D, Dolby Cine और 4DX वर्जन मिलाकर इसके कुल 1.82 लाख से अध‍िक टिकट बिक चुके हैं और इनसे 5.86 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हो चुकी है। जबकि ब्‍लॉक सीटों से कमाई को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 10.21 करोड़ रुपये का है। बहुत संभव है कि रिलीज से पहले आख‍िरी 24 घंटों में यह दोगुनी हो जाए, क्‍योंकि आख‍िरी दिन एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी।

‘गदर 2’ और ‘छावा’ को पछाड़ पाएगी ‘बॉर्डर 2’?

‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुकिंग में बीते साल रिलीज ‘सिकंदर’, ‘सैयारा’, ‘धुरंधर’ और ‘हाउसफुल 5’ को पछाड़ती दिख रही है। हालांकि, यह देखना दिलचसप होगा कि वह ‘गदर 2’ और बीते साल की सबसे बड़ी हिंदी एडवांस बुकिंग ‘छावा’ को मात दे पाती है या नहीं।

‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होते ही ‘धुरंधर’ से छिन जाएंगे शोज!

‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स के सामने शर्त रखी है कि वह उनके सारे शोज चाहते हैं, वो भी दो हफ्तों तक। इसी तरह अलग-अलग स्‍क्रीन संख्‍या वाले मल्‍टीप्‍लेस चेन्‍स के सामने भी अलग-अलग शोज की संख्‍या की शर्त रखी गई है। इसमें कम से कम 10-11 शोज में ‘बॉर्डर 2’ दिखाए जाने की बात है। इस फिल्‍म का रनटाइम 3 घंटे 16 मिनट है। ऐसे में यदि ये शर्तें मानी जाती हैं, तो 7 हफ्ते पुरानी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से लगभग सारे शोज छ‍िन जाएंगे, जिसने 48वें दिन भी 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ओपनिंग डे पर 35-40 करोड़, वीकेंड तक 150 करोड़ पार जाएगी ‘बॉर्डर 2’

‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स एक आक्रामक रिलीज स्ट्रेटेजी के साथ आए हैं। वह फिल्म की मास अपील, देशभक्ति थीम और 1997 की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर के नॉस्‍टैल्‍ज‍िया को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सोमवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण इसे 4 दिनों का लंबा वीकेंड भी मिलेगा। ऐसे में यदि सब ठीक रहा, पॉजिटिव बुकिंग के साथ वर्ड ऑफ माउथ में तारीफ भी मिली तो यह फिल्‍म पहले वीकेंड तक 150-200 करोड़ रुपये कमा सकती है। जबकि फिलहाल अनुमान यही है कि ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ देश में 35-40 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

‘बॉर्डर 2’ की कास्‍ट

साल 1997 में रिलीज ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्‍ट किया था। जबकि ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्‍ट कर रहे हैं। इसे भूषण कुमार की ‘टी-सीरीज’ और जेपी दत्ता की ‘जेपी फिल्म्स’ के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है। फिल्‍म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button