ब्रिटिश PM 8 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, पीएम मोदी से मुंबई में मिलेंगे

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 और 9 अक्टूबर को भारत पर रहेंगे। पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी। कीर स्टार्मर पीएम मोदी के न्योते पर आ रहे हैं।

इस यात्रा का मकसद भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है। दोनों नेता मुंबई में मिलेंगे और ‘विजन 2030’ के तहत साझेदारी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे।

स्टार्मर के दौरे पर दोनों देशों में 4 अहम मुद्दों पर बात होगी…

व्यापार और निवेश: दोनों देशों ने हाल ही में एक बड़ा व्यापार समझौता (CETA) किया है। इस पर चर्चा होगी ताकि व्यापार को और बढ़ाया जा सके, जिससे दुकानों, कारोबार और नौकरियों में बढ़ोतरी हो।

तकनीक और इनोवेशन: फिनटेक (डिजिटल पैसे का लेन-देन), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग (नई तरह के सुपरफास्ट कंप्यूटर) और साइबर सिक्योरिटी (ऑनलाइन सुरक्षा) जैसे क्षेत्रों में दोनों देश मिलकर काम करेंगे।

डिफेंस और सिक्योरिटी: आतंकवाद को रोकने, खालिस्तानी गतिविधियों पर नजर रखने और आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के लिए बात होगी।

जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी रिश्ते: दोनों देश पर्यावरण को बचाने, साफ ऊर्जा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और लोगों के बीच दोस्ती बढ़ाने पर भी ध्यान देंगे।

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या; गैस स्टेशन पर अज्ञात हमलावर ने गोली मारी

अमेरिका के डलास में 27 साल के भारतीय छात्र चंद्रशेखर पोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर शुक्रवार रात एक गैस स्टेशन पर काम कर रहे थे, तभी एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चला दी।

चंद्रशेखर 2023 में हैदराबाद से पढ़ने के लिए अमेरिका गए थे। उन्होंने वहां डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री पूरी की थी और छह महीने पहले मास्टर्स की पढ़ाई खत्म की थी। वे गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम काम कर रहे थे।

चंद्रशेखर के परिवार ने उनका शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। शनिवार को BRS विधायक सुदेश रेड्डी और पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने हैदराबाद में उनके परिवार से मुलाकात की।

राव ने ऑनलाइन पोस्ट में कहा- चंद्रशेखर के माता-पिता का दर्द देखकर मेरा दिल दहला गया। उन्होंने सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की।

नीदरलैंड में शिफोल एयरपोर्ट पर एमी तूफान की वजह से 150 फ्लाइट्स रद्द

नीदरलैंड के शिफोल एयरपोर्ट पर शनिवार को ‘एमी तूफान’ की वजह से करीब 150 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई। इनमें 80 आने वाली और 70 से ज्यादा जाने वाली उड़ानें थीं। एयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।

रॉयल नीदरलैंड्स मेट्रोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (KNMI) ने तूफान एमी के लिए चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि तटीय इलाकों में हवा की स्पीड 90 किमी/घंटा और भीतरी इलाकों में 75 किमी/घंटा तक पहुंच गई है।

शिफोल एयरपोर्ट यूरोप के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक हैं। खराब मौसम की वजह से यहां कई अन्य उड़ानें भी देरी हुई है।

एमी तूफान की वजह से ब्रिटेन के आस-पास के इलाके में भारी नुकसान हुआ है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हवा की गति 155 किमी/घंटा (लगभग 96 मील/घंटा) तक पहुंच गई है।

आयरलैंड में एक इंसान की मौत हो गई और हजारों घरों में बिजली कट गई। स्कॉटलैंड में कई पेड़ गिर गए, बिजली लाइनें टूट गई और एक पुरानी इमारत ढह गई। तूफान की रफ्तार देखते हुए नीदरलैंड ने येलो वॉर्निंग, जबकि ब्रिटेन और आयरलैंड में एम्बर और रेड वॉर्निंग जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button