भइया हमार घर इलाहाबाद बा, हम सऊदी में फंस गय अही… साफा बांधे शख्स के वीडियो में आ गया जबरदस्त ट्विस्ट

प्रयागराज: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो की कहानी में ट्विस्ट आ गया है। वीडियो में एक युवक भोजपुरी में दावा कर रहा है कि वह नौकरी करने प्रयागराज से सऊदी अरब आया था पर वहां फंस गया है। कंपनी वालों ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया है। वह अपनी मां के पास आना चाहता है। युवक ने इस वीडियो को खूब शेयर करने की अपील की है ताकि वह सऊदी अरब से भारत वापस पहुंच सके। वीडियो को 24 घंटे के भीतर 140,000 से अधिक बार देखा गया। सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने जहां इस वीडियो का संज्ञान लिया है। वहीं, सऊदी अरब सरकार ने युवक के दावे को निराधार बताया है।सऊदी पब्लिक सिक्योरिटी ने X पोस्ट में लिखा है- ‘पूर्वी क्षेत्र पुलिस स्पष्ट करती है कि वीडियो में एक प्रवासी द्वारा अपने देश लौटने की इच्छा व्यक्त करने का दावा निराधार है। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के इरादे से यह वीडियो शेयर किया था।’
दूतावास ने वकील कल्पना श्रीवास्तव से मांगी जानकारी
वहीं, भारतीय दूतावास ने कहा कि वे उस युवक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल वीडियो में युवक के स्थान, प्रांत, संपर्क नंबर या नियोक्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जिसके कारण आगे की कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है। दूतावास ने दिल्ली में रहने वाली वकील कल्पना श्रीवास्तव से वीडियो के स्रोत से अतिरिक्त जानकारी प्रदान करने का अनुरोध किया। इस वीडियो को कल्पना श्रीवास्तव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए शेयर किया था।
यूपी के अफसरों से भी साधा संपर्क
भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। चूंकि युवक ने खुद को प्रयागराज का निवासी बताया है, इसलिए दूतावास ने उसके परिवार को स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया है।
क्या बोला है युवक ने वीडियो में?
इस वीडियो में युवक कहता है- ‘भइया, हमार घर इलाहाबाद बा। हमरे गांव का नाम शेखपुर बा। तहसील हंडिया, थाना सराय ममरेज। हम भइया सऊदी आय अही। हम सऊदी में फंस गय अही। कपिलवा पासपोर्ट रख लेहे अहे। घर जाने की बात कहने पर कपिल हमको मारने की धमकी दे रहा है। भैया इ वीडियो इतना शेयर करा कि हम आप सबके सपोर्ट से इंडिया आए सकी। आप लोग चाहे हिंदू हो या मुसलमान, इस वीडियो को खूब शेयर करो। भाई हेल्प कर दो प्लीज यार। मैं मर जाऊंगा। मुझे मेरी मां के पास जाना है। ये वीडियो इतना शेयर करो कि प्रधानमंत्री तक ये वीडियो जानी चाहिए। प्लीज मेरी हेल्प करो।’





