तलाक के बाद बहन सुजैन के प्यार पर बोले भाई जायेद खान, ऋतिक रोशन को लेकर आज भी उस बात का है उन्हें घनघोर पछतावा

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को एक दशक से अधिक समय हो गया है और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में लव पार्टनर के साथ बढ़ गए हैं। अब दोनों अपने बेटों, रिहान और ऋदान, की परवरिश साथ मिलकर करते हैं और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी दिखती है। हाल ही में सुज़ैन के भाई, एक्टर जायेद खान ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते के बारे में बातें की। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं है कि हर कोई उनके रिश्ते को समझ पाएगा।
जायेद ने बताया कि वह ऋतिक को तब से जानते हैं जब वे 12 साल के थे। उन्होंने कहा कि वो उन्हें उनकी बहन सुजैन से भी पहले से जानते थे। उन दोनों के प्यार और फिर तलाक पर बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार हमेशा प्यार के लिए खड़ा रहा है, हमेशा इस बात के लिए खड़ा रहा है कि मेरी बेटी ने जो चुना है वह सही होना चाहिए।’
‘मुझे उम्मीद नहीं है कि हर कोई समझेगा’
उन्होंने इस बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि क्या हुआ था और हम अभी कहां हैं। एक्टर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं है कि हर कोई समझेगा। वह अपने फैसले की मालिक खुद है। मैं और भी खुश हूं कि उसे फिर से प्यार मिल गया है। हम खुश हैं और हमारे लिए बस यही मायने रखता है।’
जायेद को इस बात का है पछतावा
ऋतिक भले आज रिश्ते में जायेद के बहनोई न हों, लेकिन उनका कहना है कि सालों पहले करण जौहर के शो में उन्होंने शाहरुख खान को चुना था और इसका उन्हें पछतावा भी है । उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है एक बार मैं ‘कॉफी विद करण में था और उन्होंने मुझसे पूछा था कि ऋतिक या शाहरुख। जब आप छोटे होते हैं तो आपको पता नहीं चलता, और मैंने उस समय शाहरुख कहा था। वजह ये थी कि तब मैं उनके साथ काम कर रहा था। वो पल ऐसे थे जब मैं चाहता था कि मैं चुप रहूं। मुझे याद है जब मैं घर वापस आया तो मेरी बहन ने मेरी तरफ ऐसे देखा, जैसे… हम्म। उस समय उनकी शादी हो चुकी थी। ऋतिक एक मैच्योर इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी टोका नहीं।’
ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक
ऋतिक और सुजैन ने 20 दिसंबर 2000 को बेंगलुरु में एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी करने से पहले एक-दूसरे को डेट किया था। उनके बेटे, रिहान और रिदान 2006 और 2008 में पैदा हुए। दिसंबर 2013 में ऋतिक और सुजैन अलग हो गए और नवंबर 2014 में उनका तलाक हो गया।
नए साल की छुट्टियां मनाने दुबई भी साथ गए थे चारों
ऋतिक 2022 से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और वहीं सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। कई बार चारों साथ में पार्टी करते और आउटिंग पर दिख जाते हैं। इतना ही नहीं, वे नए साल की छुट्टियां मनाने दुबई भी साथ गए थे।