अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:5 करोड़ की जमीन मुक्त कराई; सोहेल अहमद ने यहां कब्जा कर कराया था निर्माण

जिला प्रशासन ने गुरुवार को अनंतपुर में बड़ी कार्रवाई की। यहां सरकारी जमीन पर बना अवैध निर्माण तोड़ा गया। बुलडोजर ने कुछ ही समय में अवैध निर्माण जमींदोज किया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि तहसील हुजूर में आने वाले अनंतपुर की सरकारी जमीन पर सोहेल अहमद ने कब्जा कर पक्का निर्माण करवाया था, जिसे हटाने के लिए 8 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में साफ कर दिया गया था- अवैध निर्माण न हटाने पर 10 जुलाई को कार्रवाई की जाएगी।
सोहेल इस सरकारी जमीन का व्यवसायिक उपयोग कर रहा था। इस संबंध में कई शिकायत भी मिल चुकी थीं। बता दें कलेक्टर ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।