बांग्लादेश में भारतीयों का वर्क परमिट कैंसिल करो, उस्मान हादी की पार्टी ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

ढाका: बांग्लादेश में इंकलाब मंच ने अपने नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को अल्टीमेट दिया है। हादी की इस महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इंकलाब मंच ने मोहम्मद यूनुस के प्रशासन को धमकी देते हुए बांग्लादेश में काम करने वाले भारत के नागरिकों के लिए जारी वर्क परमिट रद्द करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि अगर हादी की हत्या की जांच और आरोपियों की वापसी को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे देशव्यापी आंदोलन को और तेज करेंगे। उस्मान हादी एंटी-इंडिया भाषणबाजी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने नॉर्थ ईस्ट इंडिया को लेकर विवादित बयान दिए थे।

इंकलाब मंच ने यह मांग उस वक्त की है जब ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सीनियर अधिकारी एसएन नजऱुल इस्लाम ने खुलासा किया कि हादी की हत्या के आरोपी भारत भाग गए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि 12 दिसंबर को हमले के बाद संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख हलुआघाट सीमा पार कर भारत के मेघालय भाग गये। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो भारतीयों ने भागने में आरोपियों की मदद की है। पुलिस के इस बयान के बाद बाग्लादेश में भारत विरोधी नारेबाजी और तेज हो गया है।

इंकलाब मंच का यूनुस प्रशासन को अल्टीमेटम
पुलिस के इस दावे के तत्काल बाद इंकलाब मंचो ने चार सूत्री मांगों वाला अल्टीमेटम जारी कर दिया। संगठन ने सरकार को 24 दिन का समय हादी की हत्या के मामले में ट्रायल की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दी है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों की भारत से वापसी नहीं होती या उनकी भारत में मौजूदगी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तो बांग्लादेश में काम कर रहे भारतीय नागरिकों के वर्क परमिट रद्द किए जाने चाहिए। इसके अलावा संगठन ने यह भी मांग की कि अगर भगोड़ों को वापस नहीं भेजा गया तो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत के खिलाफ केस दायर किया जाए और हत्या में शामिल सिविल मिलिट्री इंटेलिजेंस में छिपे लोगों की पहचान करके उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए।आपको बता दें कि 13 दिसंबर को हादी के सिर में गोलियां मारी गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी चौराहों को ब्लॉक कर रहे हैं, इमारतों में आग लगा रहे हैं, हिंदुओं के घरों पर हमले कर रहे हैं और कई मीडिया संस्थाओं को भारत समर्थक बताकर उनपर भी हमले हो रहे हैं। जधानी ढाका के शाहबाग चौराहे पर इंकिलाब मंचो ने शुक्रवार से रोजाना दोपहर 2 बजे से अनिश्चितकालीन नाकाबंदी शुरू कर दी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button