MP में विद्यार्थियों के लिए 31 तक करियर मेला:वेबिनार के जरिए बच्चों को बता रहे प्रोफेशन के विकल्प

भोपाल, मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों को स्कूल से ही भविष्य की दिशा देने की कोशिश की जा रही है। हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पहली बार इतने बड़े स्तर पर करियर मेला और करियर काउंसलिंग आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों को भविष्य के विकल्प, योग्यता आधारित करियर, सरकारी नौकरियों, उच्च शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग की जानकारी दी जा रही है।
यह कार्यक्रम 31 जनवरी 2026 तक चलेगा और इसका उद्देश्य छात्रों को सही समय पर सही दिशा देना है। जिससे वे अंधेरे में तीर चलाने के बजाय सोच-समझकर करियर चुन सकें। यह आयोजन समग्र शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय, यूनिसेफ और मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड संयुक्त रूप से मिल कर रहा है।
21 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में स्पष्ट और वैज्ञानिक जानकारी देना है। इसमें स्टूडेंट्स को न केवल शैक्षणिक या व्यवसायिक रास्तों के बारे में बताया जाएगा, बल्कि कौशल आधारित करियर और जीवन कौशल पर भी चर्चा की जा रही है। विभाग का मानना है कि सही जानकारी करियर चयन की आधी समस्या खत्म कर देती है। विभाग के अनुसार, इस कार्यक्रम से लगभग 21 लाख विद्यार्थियों के शामिल होंगे।
तीनों स्तर पर चल रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम केवल स्कूल परिसर में सीमित नहीं है। ओपन स्कूल की मदद से यूट्यूब लाइव सत्र और वेबिनार भी आयोजित हो रहे हैं, जिन्हें टीवी, प्रोजेक्टर, मोबाइल और टैब के जरिए बच्चों को दिखाया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर नियुक्त करियर काउंसलर स्कूलों में जाकर सीधे विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बच्चों को बराबरी से मौके मिल रहे हैं।
हर स्कूल के लिए 5 हजार रुपए का बजट
कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल को 5000 रुपए का बजट दिया गया है। साथ ही हर विद्यालय में एक नोडल शिक्षक और एक तकनीकी नोडल शिक्षक नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग, समन्वय और तकनीकी व्यवस्था संभाल रहे हैं। रोजाना की गतिविधियों की फोटो, वीडियो और जानकारी ‘विमर्श पोर्टल’ पर अपलोड की जा रही है, ताकि पारदर्शिता और मॉनिटरिंग बनी रहे।
चार दिन, चार तरह की जानकारी
- बुधवार को कौशल और व्यवसायिक विकल्पों पर बातें होंगी।
- गुरुवार को सरकारी सेवाओं और उच्च शिक्षा के रास्तों पर फोकस रहेगा।
- शुक्रवार को यूनिसेफ द्वारा करियर कार्ड्स के जरिए लाइव क्लास होगी।
- शनिवार को विद्यार्थियों का फीडबैक लेकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।





