भोपाल सिटी केयर अस्पताल में लापरवाही का मामला:मृतक राहुल साहू की श्रद्धांजलि सभा, परिजनों ने न्याय की लड़ाई तेज की

रॉयल मार्केट स्थित सिटी केयर अस्पताल में कथित लापरवाही से हुई 31 वर्षीय राहुल साहू की मौत के बाद आज उनके परिजनों और परिचितों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग शामिल हुए।

इस दौरान 100 से अधिक सोशल मीडिया क्रिएटर्स और परिजनों ने अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते हुए अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने और संबंधित डॉक्टर व मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि यह सिर्फ श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई का एक और कदम है। वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और अस्पताल की मान्यता रद्द नहीं की जाती।

राहुल साहू को 9 अगस्त को सड़क दुर्घटना में पैर में चोट आने के बाद सिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, भर्ती होने के बाद अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी बेहद कम रही और केवल नर्सें ही देखरेख करती रहीं। 11 अगस्त की सुबह अस्पताल के स्टाफ ने राहुल को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों में राहुल के मुंह से खून आने लगा और झटके आने लगे।

परिजन का कहना है कि सीपीआर देने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ते ही अस्पताल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया, जबकि अस्पताल में करीब 20 मरीज मौजूद थे। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए अस्पताल ने छोटी सी सर्जरी की जगह लंबा इलाज किया और इलाज के दौरान भारी लापरवाही बरती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button