फिक्सिंग में फंसा, PCB से विवाद… फिर भी चौंकाने वाला रिकॉर्ड बना गया ये पाकिस्तानी, शाहीन अफरीदी आस पास भी नहीं

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मोहम्मद आमिर का बवाल काफी पुराना है। अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से आमिर की कई बार लड़ाई हुई जिसके चलते वे रिटायरमेंट लेकर फिर से वापस खेलने आ गए। टीम में उनकी जगह कभी पक्की रहती कभी नहीं। हालांकि दुनियाभर की लीगों में आमिर कमाल का प्रदर्शन करते रहते हैं। इसी बीच आमिर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है।
मोहम्मद आमिर ने किए 400 विकेट पूरे
मोहम्मद आमिर ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में हासिल की। त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच नॉर्थ साउंड में खेले गए मैच में उन्होंने यह मुकाम पाया। आमिर टी20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं
मैच में क्या हुआ?
इस मैच की बात करें तो एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 167 रन बोर्ड पर लगाए। एंटीगुआ की ओर से फेबियन एलन ने सबसे ज्यादा 20 गेंद पर 45 रन बनाए। जवाब में त्रिनबागो की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने इस मैच को 8 रन से जीत लिया।