मुख्यमंत्री स्पेन दौरे के तीसरे दिन पहुंचे बार्सिलोना, कहा-:मर्काबार्ना का मॉडल मेगा फूड पार्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने स्पेन दौरे के तीसरे दिन बार्सिलोना स्थित मर्काबार्ना का दौरा किया। 250 एकड़ में फैले इस यूरोपीय फूड लॉजिस्टिक्स हब को देखकर सीएम ने कहा कि यह संस्थान मप्र के लिए उदाहरण बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब केवल कृषि उत्पादन ही नहीं, बल्कि कटाई के बाद मूल्य संवर्धन, भंडारण, प्रोसेसिंग और वैश्विक बाजारों तक पहुंच की भी जरूरत है।
सीएम ने मर्काबार्ना के फार्म-टू-फोर्क, कोल्ड चेन, ट्रेसेबिलिटी और फूड सेफ्टी जैसे मॉडलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन्हें प्रदेश के मेगा फूड पार्क, एग्री बिजनेस क्लस्टर और ग्रामोद्योग केंद्रों में शामिल किया जाएगा। सीएम ने मर्काबार्ना में संचालित फूड बैंक, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट और फूड-टेक स्टार्टअप के लिए तैयार इन्क्यूबेशन मॉडल का भी अवलोकन किया।
भोपाल आइसर को कैटलोनिया विवि से जोड़ने का प्रस्ताव
सीएम ने बार्सिलोना में कैटलोनिया सरकार के विदेश मंत्री जैम डच गुइलोट के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान शिक्षा, निवेश, तकनीक, खेल और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में मप्र और कैटलोनिया के बीच व्यापक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
सीएम ने प्रदेश के दो प्रमुख संस्थान आईआईटी इंदौर और आइसर भोपाल को बार्सिलोना के विवि से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने अकादमिक सहयोग, संयुक्त अनुसंधान और छात्र विनिमय कार्यक्रमों पर काम करने की बात कही। वहीं एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन के साथ खेल, लीडरशिप और जीवन कौशल आधारित कार्यक्रम शुरू करने पर चर्चा की।