मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, अद्वैत धाम के भूमि एवं शिला-पूजन, संत-विमर्श, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जनों से भेंट करने बाद एनएचडीसी विश्राम गृह परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने आम का पौधा लगाया।