एशेज खेलने को बेताब हैं क्रिस वोक्स, टूटे कंधे के बाद भी करेंगे वापसी… सर्जरी नहीं ये शॉर्टकट अपनाया

लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया ने सिर्फ 6 रन से हराकर इस सीरीज को बचा लिया। हालांकि इस सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने हर किसी का दिल जीत लिया। वोक्स ने टूटे हुए कंधे के बावजूद खुद को संभाला और वो ओवल टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करने आ गए।
एशेज के लिए कैसे फिट होंगे वोक्स?
क्रिस वोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज तक फिट होने के लिए कंधे की सर्जरी कराने के बजाय ‘रिहैबिलिटेशन’ का विकल्प चुन सकते हैं। वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे पर चोट लगी थी।
चोट की गंभीरता को समझ रहे वोक्स
वोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि चोट कितनी गंभीर है लेकिन मुझे लगता है कि विकल्प सर्जरी या ‘रिहैबिलिटेशन’ हो सकता है। मैं मानता हूं कि यह चोट मुझे दोबारा परेशान कर सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जोखिम हो सकता है जिसे आप लेने के लिए तैयार हैं।’