द इंडस एंटरप्रेन्योर्स के कार्यक्रम में रहेंगे सीएम मोहन:जयपुर में स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर के प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट-टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में हिस्सा लेंगे। वे मध्यप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य के तकनीक और निवेश के अवसरों के बारे में चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में होने वाले निवेश के अवसरों को वैश्विक निवेशकों और उद्योग जगत के लोगों के साथ साझा करेंगे।

इस दौरान वे इनोवेशन एक्सपो का दौरा करेंगे और मध्यप्रदेश पवेलियन में स्टार्टअप्स, नवप्रवर्तकों और उद्योग प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा, वे सीईओ और निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों और सहयोग के बारे में चर्चा करेंगे।

नई और प्रगतिशील नीतियां भी दिखेगी

टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सिल्वर स्टेट पार्टनर के रूप में भाग ले रहा है। यह भागीदारी 27 नवंबर 2025 को एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 के दौरान टीआईई राजस्थान के साथ समझौते के अनुसार हुई है।

समिट में मध्यप्रदेश अपनी नई और प्रगतिशील नीतियों को दिखाएगा। ये नीतियां राज्य को तकनीकी विकास, डिजिटल नवाचार और नए रोजगार के अवसरों के लिए एक पसंदीदा जगह बनाने में मदद करेंगी और टियर-2 शहरों में तकनीकी माहौल को मजबूत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button