सीएम साय आज जाएंगे गुजरात:इन्वेस्टर्स से करेंगे मुलाकात, सरकारी योजनाओं का लेंगे अनुभव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 और 11 नवंबर को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे गुजरात मॉडल की प्रमुख योजनाओं और नवाचारों को नजदीक से देखने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री साय सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात करेंगे। जहां दोनों राज्यों के बीच शासन, प्रौद्योगिकी और निवेश से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

इन्वेस्टमेंट पॉलिसी की कार्यप्रणाली को भी समझेंगे

सीएम साय गुजरात सरकार के डेशबोर्ड जन शिकायत निवारण प्रणाली और गुजरात इन्वेस्टमेंट पॉलिसी की कार्यप्रणाली को भी समझेंगे, ताकि इन सफल मॉडलों को छत्तीसगढ़ में लागू करने की संभावनाओं का मूल्यांकन किया जा सके।

गुजरात प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री NAMTECH ग्लोबल स्किल कॉलेज का दौरा करेंगे। यहां वे युवाओं के कौशल विकास, प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ी व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी करेंगे दौरा

इसके अलावा मुख्यमंत्री साबरमती रिवर फ्रंट और केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दौरा करेंगे। राज्य की सौंदर्यीकरण और पर्यटन परियोजनाओं के लिए गुजरात के इन मॉडल्स से प्रेरणा लेने की संभावना जताई जा रही है।

इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री साय 11 नवंबर को आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे CM इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेकर गुजरात के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को राज्य में निवेश, कौशल विकास और प्रशासनिक सुधार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि गुजरात यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में नई निवेश नीति और शिकायत निवारण प्रणाली को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button