सीएम ने ​कहा-:सकारात्मक परिवर्तन सिर्फ योजनाओं से नहीं, नवाचार और दृढ़ संकल्प से आता है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में बीएलएस ग्लोबल आउटरीच समिट में उद्योगपतियों को संबोधित किया। यादव ने कहा कि देश में सकारात्मक बदलाव केवल योजनाओं से नहीं आता, बल्कि दृढ़ संकल्प और नवाचार से आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सीएम ने कहा इस समिट के जरिए उत्पादकों और खरीदारों को एक ही स्थान पर लाकर अभिनव पहल की गई है। नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के बीच संवाद की कमी से विकास अवरुद्ध होता है। इसलिए संवाद लगातार होना चाहिए।

डिजिटल इजेशन, नवाचार और व्यापार सुगमता के लिए उठाए गए कदमों से भारत अब निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। केंद्र ने व्यवसाय में बाधक रहे 42 अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त कर निवेशकों को राहत दी है। मप्र सरकार ने भी औद्योगिक प्रक्रियाओं में लगने वाली मंजूरियां घटाकर 10 कर दी हैं। हम मानते हैं जो आवश्यक नहीं है, वह बाधा है। इसलिए उसे हटाना चाहिए।

भोपाल मेट्रो और धार में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करने आएंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें भोपाल मेट्रो और धार में पीएम मित्रा पार्क के उद्घाटन का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने दोनों कार्यक्रमों में आने की सैद्धांतिक स्वीकृति मुख्यमंत्री को दी है। हालांकि, अभी तारीख तय नहीं की गई है। मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button