MSME यूनिट्स को 200 करोड़ की सब्सिडी देंगे सीएम:आज तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन भी होगा

सीएम डॉ मोहन यादव आज शाम करीब 4 बजे भोपाल के होटल ताज में एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और उद्योग विभाग के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहेंगे।

सब्सिडी के 200 करोड़ ट्रांसफर करेंगे सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री जी सिंगल क्लिक के जरिए एमएसएमई यूनिट्स को अगस्त महीने तक की सब्सिड़ी के करीब 200 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

3 नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन भी होगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 औद्योगिक क्षेत्रों, और 3 नए कार्यालय भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन रखेंगे। सम्मेलन में एमएसएमई और ओएनडीसी के बीच एमओयू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे, साथ ही उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट वितरण भी करेंगे। सम्मेलन में नए उद्यमी और स्टार्टअप्स अपने अनुभव साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button