सीएमएचओ जात्रा ने पीएचसी लुडेग और कुकर गांव का किया निरीक्षण

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण, सुविधाओं की सुगम उपलब्धता एवं मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा के द्वारा विगत दिवस विकासखण्ड पत्थलगांव अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुडेग और कुकर गांव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई रखने, मौसमी बीमारियों एवं सर्पदंश के सीजन को देखते हुए ओपीडी 24 घंटे खुला रखने एवं आने वाले मरीजों का तत्परता से उपचार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने सहयोगात्मक भावना के साथ प्रसव कराने एवं सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कराकर जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने और प्रसव पश्चात आईयूसीडी निवेश करने व प्रसव कक्ष का निर्धारित प्रक्रिया के तहत साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने उच्च जोखिम वाले हितग्राहियों का लाइन लिस्टिंग करने तथा उन्हे आवश्यक परामर्श एवं उपचार देने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु आवश्यक दवाइयों के भण्डारण रखने, एक्सपायरी दवाइयों का उचित निपटान करने, सर्पदंश के प्रकरण आने पर तत्परता से उपचार करने के निर्देश दिये। ओपीडी कक्ष के निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही वार्ड की नियमित साफ-सफाई करने एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप मैनेजमेंट करने व डिस्पोज करने के निर्देश दिये गये।
सीएमएचओ डॉ. जात्रा ने अस्पताल में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने तथा पानी के टंकियों को साफ रखने, शौचालयों का नियमित सफाई करने एवं जलापूर्ति करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्धारित मुख्यालय में रहकर कार्य संपादन करने के निर्देश दिए। साथ ही मौसमी बीमारियों और आगामी विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय छोड़ने से पूर्व उच्च अधिकारियों से छुट्टी प्राप्त कर ही प्रस्थान करने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने सेक्टर बैठक लेकर समस्त सी.एच.ओ. एवं आर.एच.ओ. महिलाओं को शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी गर्भवती महिलाओं का जांच कराने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ.जात्रा ने शून्य संस्थागत प्रसव वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए पीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी मितानिन एवं डिपो होल्डर के दवाई पेटी का निरीक्षण कर आवश्यक दवाइयों के स्टॉक की जांच करने के साथ ही एक्सपायरी दवाइयों को हटाने का भी निर्देश दिए। साथ ही किसी भी क्षेत्र में कोई भी बीमारी के बढ़ने की स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।