लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिया निर्देश

एमसीबी । जिले की साप्ताहिक समय-सीमा समीक्षा बैठक आज कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निराकृत करने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों (DDOs) को निर्देशित किया कि लंबित पेंशन प्रकरण, आपत्ति पश्चात् ऑनलाइन लौटाए गए केस, और EWR/ERM मामलों का प्राथमिकता से त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही जुलाई – अगस्त 2025 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन प्रस्ताव तैयार कर समय पर संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन, अंबिकापुर कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि GPF प्राधिकार पत्र प्राप्त कर्मचारियों के लंबित भुगतान प्रकरणों को शीघ्र कोषालय में प्रस्तुत किया जाए, और यदि किसी पेंशन प्रकरण में तकनीकी अथवा दस्तावेज़ संबंधी समस्या हो, तो पेंशन प्रभारी को कोषालय भेजकर तत्काल समाधान कराया जाए।
बैठक में उपस्थित राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त सुरेन्द्र पटेल ने विभागीय अधिकारियों को जीएसटी देयकों एवं मासिक रिटर्न से संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि GST देयक समय पर तैयार कर रिटर्न फाइल करना अनिवार्य है, अन्यथा विलंब की स्थिति में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को पेनाल्टी चार्ज भुगतना पड़ सकता है। बैठक में समस्त विभाग प्रमुख, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगर निकायों के सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।